प्रमोशन में आरक्षण बहाल करो

प्रदेश में एससी-एसटी ओबीसी कार्मिकों के वर्षों से लंबित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:17 AM (IST)
प्रमोशन में आरक्षण बहाल करो
प्रमोशन में आरक्षण बहाल करो

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़ : प्रदेश में एससी-एसटी, ओबीसी कार्मिकों के वर्षों से लंबित विभिन्न मांगों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन के सदस्यों ने रामलीला मैदान पर धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रमोशन में आरक्षण बहाल करने की मांग की गई।

इस दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि इंदु कुमार कमेटी व जस्टिस इरशाद हुसैन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक कर उसका परीक्षण कर तत्काल कानून बनाकर पदोन्नति में आरक्षण बहाल करने के लिए नवीं सूची में शामिल किया जाए। इस मौके पर सीधी भर्ती में रोस्टर की समीक्षा किए जाने हेतु गठित मदन कौशिक समिति की रिपोर्ट आने तक पुरानी रोस्टर प्रणाली के अनुसार सीधी भर्ती की जाए। प्रदेश के विभिन्न विभागों में बैकलॉग के रिक्त पदों को विशेष भर्ती अभियान के तहत भरने की मांग की गई।

वक्ताओं ने कहा कि सरकारी संस्थाओं, संविदा और आउटसोर्स के माध्यम से की जा रही नियुक्तियों में भी आरक्षण का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाए। ओबीसी को राज्य में राजकीय सेवा में आरक्षण 14 फीसद से बढ़ा कर 27 फीसद करने की मांग की गई। प्रदर्शन करने वालों में फेडरेशन के जिलाध्यक्ष महेश मुरारी, महासचिव देवराज, मंडलीय अध्यक्ष जीएल टम्टा, अनिल ह्यूमन, गिरीश प्रसाद, गणेश मर्तोलिया, गणेश प्रसाद कोहली, जीआर सिरोला, जिला प्रभारी डॉ. अंबेडकर मिशन एवं फाउंडेशन धरम राम, आरती गौतम ,धनी राम चन्याल, गणेश लाल सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी