रामगंगा नदी तट स्थित केदारेश्वर महादेव में राम मंदिर तैयार, आज होगी मूर्ति की स्थापना

रामगंगा नदी तट पर स्थित केदारेश्वर महादेव में राम मंदिर स्थापना का सपना पूरा हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:33 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:33 PM (IST)
रामगंगा नदी तट स्थित केदारेश्वर महादेव में राम मंदिर तैयार, आज होगी मूर्ति की स्थापना
रामगंगा नदी तट स्थित केदारेश्वर महादेव में राम मंदिर तैयार, आज होगी मूर्ति की स्थापना

मुवानी, जेएनएन : रामगंगा नदी तट पर स्थित केदारेश्वर महादेव में राम मंदिर स्थापना का सपना पूरा हो चुका है। भंडारीगांव और सुनड़ी गांव के समीप रामगंगा नदी तट पर स्थित केदारेश्वर अतीत से ही तीर्थस्थल रहा है। यहां पर राम मंदिर स्थापना का प्रस्ताव अतीत से ही था। बीते वर्ष 2019 में पुरुषोत्तम गिरी महाराज के गुरु प्रयागराज गिरि महाराज द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ की गई। राम मंदिर के लिए सात लाख चालीस हजार की अनुमानित लागत आंकी गई थी। पुरुषोत्त्तम गिरी महाराज गांव बिठौमियां तहसील राजपुरा जिला पटियाला पंजाब के प्रयास से केदारेश्वर में राम मंदिर का सपना पूरा हो गया है। राम मंदिर बन कर तैयार हो चुका है। शुक्रवार को मंदिर में मूर्ति स्थापना होगी।

केदारेश्वर में राम मंदिर बनने से मुवानी कस्बे सहित आसपास के गांवों में खुशी व्याप्त है। शिव की भूमि माने जाने वाले केदारेश्वर में राम मंदिर लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है। इस क्षेत्र में यह पहला राम मंदिर है। भंडारी गांव के प्रधान मनोज चंद, विजय चंद, राकेश चंद, प्रेम भट्ट, दीपक कार्की, राजू खोलिया, हंस पाल, संजय वर्मा, जगदीश कापड़ी, कुंदन बोरा, विवेक चंद, विनोद चंद, राम सिंह, भवान सिंह आदि की उपस्थिति में आयोजित बैठक में शुक्रवार को होने वाली मूर्ति स्थापना कार्यक्रम की रू परेखा तय की गई।

chat bot
आपका साथी