दिल्ली बैंड में फिर टूटी चट्टान, पिथौरागढ़-टनकपुर एनएच बंद

पिथौरागढ़-टनकपुर एनएच का नासूर बन चुके दिल्ली बैंड में फिर चट्टान टूट गई। जिस कारण मार्ग बंद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Apr 2020 09:18 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2020 06:14 AM (IST)
दिल्ली बैंड में फिर टूटी चट्टान, पिथौरागढ़-टनकपुर एनएच बंद
दिल्ली बैंड में फिर टूटी चट्टान, पिथौरागढ़-टनकपुर एनएच बंद

पिथौरागढ़, जेएनएन : पिथौरागढ़-टनकपुर एनएच का नासूर बन चुके दिल्ली बैंड में फिर चट्टान टूट गई। चट्टान के मलबे से सड़क बंद हो गई, जिसके चलते सब्जी, राशन आदि के दर्जनों वाहन फंस गए। बाहरी शहरों में क्वारंटाइन पूरा कर आपातकालीन स्थितियों में घर लौट रहे कई यात्री भी फंसे रहे।

पिछले एक माह के दौरान दिल्ली बैंड में चौथी बार चट्टान टूट गई। शुक्रवार की देर रात 11 बजे हल्की बारिश से टूटी चट्टान का मलबा सड़क में जमा हो गया। शनिवार दोपहर तक सड़क बंद रही। पिथौरागढ़-टनकपुर, पिथौरागढ़-हल्द्वानी के बीच आवागमन करने वाले दर्जनों वाहन फंस गए। एनएच की टीम मलबा हटाने में जुटी है।

दिल्ली बैंड में बार-बार चट्टान टूटने से हादसे की आशंका बनी हुई है। एनएच इस समस्या का समाधान नहीं निकाल पा रहा है। एनएच के सहायक अभियंता पीएल चौधरी ने बताया कि चट्टान कटिंग का काम पूरा हो चुका है। अब इस स्थान में खाई की ओर दीवार लगाकर सड़क चौड़ी की जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलते ही दीवार लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी