एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों का जलवा

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ की माया कुमारी व दीपा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 10:38 PM (IST)
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों का जलवा
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों का जलवा

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ की माया कुमारी व दीपांशु कुमार ने स्वर्ण पदक और कविता ने कांस्य पदक जीतकर सीमांत जिले को गौरवांवित किया है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।

रविवार को हल्द्वानी के एफटीआई मैदान में 19वीं विद्यालयी तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसमें 3000 मीटर दौड़ अंडर-14 बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ जिले का प्रतिनिधित्व कर रही राबाइंका की माया कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में राइंका नारायण नगर के दीपांशु कुमार ने भी प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में राबाइंका की कविता रावत ने तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया। इस दौरान टीम के साथ गए खेल प्रशिक्षक पूर्व खेल समन्वयक आनंद रावत, भूपाल चुफाल, वर्तमान खेल समन्वयक विक्रम दिगारी, ब्लॉक खेल समन्वयक विण भुवन चंद्र उप्रेती, दिनेश ओझा, सुमन डसीला आदि ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। मुख्य शिक्षा अधिकारी बीपी सिमल्टी व खंड शिक्षा अधिकारी गणेश ज्याला ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए पूरी टीम को शुभकामना संदेश भेजा है।

chat bot
आपका साथी