पिथौरागढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में शादी की खुशियों में कोरोना को भूले लोग

बेरीनाग स्थित वर्तमान समय में सीमांत जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 06:10 PM (IST)
पिथौरागढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में शादी की खुशियों में कोरोना को भूले लोग
पिथौरागढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में शादी की खुशियों में कोरोना को भूले लोग

संवाद सूत्र, बेरीनाग: वर्तमान समय में सीमांत जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बीते नवंबर माह में यहां पाजिटिविटी रेट पूरे प्रदेश में सर्वाधिक 7.81 फीसद रह चुका है, जबकि प्रदेश का पाजिटिविटी रेट 3.93 प्रतिशत था। इसकी एक बड़ी वजह विवाह समारोह में कोविड गाइडलाइन का पालन न करना है। शादी की खुशियों में लोग कोरोना महामारी को भूल गए हैं। विवाह समारोह में न शारीरिक दूरी, न मास्क का प्रयोग किया जा रहा है। इस सबके बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

सोमवार को जागरण टीम ने विकासखंड गंगोलीहाट के दुरुस्त बटका तोली कोटी गांव में आयोजित एक विवाह समारोह की पड़ताल की। यहां विवाह में शामिल हुए घरातियों व बरातियों में कोरोना संक्रमण से बचने को लेकर कोई सजगता नहीं दिखी। एकाध को छोड़कर कोई भी शारीरिक दूरी व मास्क का प्रयोग करते हुए नहीं दिखा और न ही नियमों का पालन कराने के लिए ग्राम प्रधान, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी, राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर मौजूद था। जब गांव की एक महिला राधिका देवी से पूछा गया तो बोलीं कि हमारे गांव में हवा-पानी साफ है, यहां कोरोना नहीं आ सकता। साफ है कि ग्रामीणों में अब कोरोना का कोई भय नहीं है। शादी-ब्याह में जिस तरह से नियमों का दरकिनार किया जा रहा है। विवाह समारोह में न शारीरिक दूरी, न मास्क का प्रयोग किया जा रहा है। इस सबके बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। ऐसे में कोरोना से जंग कैसे जीती जाएगी, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।

chat bot
आपका साथी