मार्ग बंद, रोगी को दस किमी डोली से पहुंचाना पड़ा अस्पताल

26 जुलाई की रात की भारी बारिश से रोड बंद होने के कारण मरीजों को डोली से पैदल अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 03:42 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 03:42 PM (IST)
मार्ग बंद, रोगी को दस किमी डोली से पहुंचाना पड़ा अस्पताल
मार्ग बंद, रोगी को दस किमी डोली से पहुंचाना पड़ा अस्पताल

जागरण संवाददाता, शिमला : शहर में अब बार-बार सीवरेज लाइन के ब्लॉक होने की समस्या नहीं सताएगी। नगर निगम शिमला सीएसआर फंड से सीवर क्लीनर मशीन खरीदेगा। इस मशीन से ब्लॉक हुई सीवरेज लाइन को खोलने में मदद मिलेगी। नालियों के ब्लॉक होने पर मशीन को मेन होल पर ले जाकर इस ब्लॉकेज को खोला जाएगा। इसके अलावा तीन अन्य आधुनिक मशीनें निगम सीएसआर फंड से खरीदेगा। इसमें एक गारबेज कंपेक्टर, एक पहाड़ों से गंदगी उठाने वाली मशीन और सड़क की सफाई करने वाली मशीन शामिल है। अक्टूबर तक ये मशीनें खरीद ली जाएंगी। इसके अलावा शहर का कूड़ा उठाने के लिए गारबेज कंपेक्टर खरीदा जाएगा। पहाड़ियों के कूड़े को लिटर पिकिग मशीन से साफ किया जा सकेगा। सीएसआर फंड के दो करोड़ रुपये से नगर निगम इन चार मशीनों को खरीदेगा। शिमला शहर की भौगोलिक परिस्थितियां कुछ ऐसी हैं कि यहां पर अकसर सीवरेज की ब्लॉकेज की समस्या रहती है। नगर निगम शिमला को मिले सीएसआर फंड का इस्तेमाल निगम चार आधुनिक मशीनों को खरीदने के लिए करेगा। नगर निगम कंपेक्टर, लिटर पिकिग मशीन, सवीर क्लीनर और एक रोड स्वीपिग मशीन खरीदने जा रहा है।

अजीत भारद्वाज, संयुक्त आयुक्त नगर निगम शिमला।

chat bot
आपका साथी