खामियों को छुपाने के लिए हुए पैच वर्क ने खोल दी पोल

संवाद सूत्र, थल: लंबे समय से विवादों में चली आ रही थल-सातशिलिंग सड़क में कमियां छुपाने की का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 11:10 PM (IST)
खामियों को छुपाने के लिए हुए पैच वर्क ने खोल दी पोल
खामियों को छुपाने के लिए हुए पैच वर्क ने खोल दी पोल

संवाद सूत्र, थल: लंबे समय से विवादों में चली आ रही थल-सातशिलिंग सड़क में कमियां छुपाने की कोशिश भी सफल नहीं हुई। दो माह पूर्व किया गया पैच वर्क भी काम नहीं आया। जगह-जगह डामर फिर उखड़ गया है। क्षेत्र के लोगों ने पूर्व में कराई गई जांच को सार्वजनिक कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

एडीबी लोक निर्माण विभाग ने थल-सातशिलिंग सुधारीकरण के लिए दो वर्ष पूर्व 42 करोड़ की धनराशि खर्च की थी। सुधारीकरण कार्य के दौरान ही क्षेत्र के लोगों ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की थी। तत्कालीन सीडीओ आशीष चौहान की अध्यक्षता में सड़क की तकनीकी जांच कराई गई। सीडीओ चौहान ने कहा कि सुधारीकरण कार्य में तमाम गड़बड़ियां हुई हैं, जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई, लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब विपक्ष में बैठी भाजपा ने इस बड़ा मुद्दा बनाया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपाई भी इस मामले में मौन हो गए हैं। जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुई सड़क को ठीक कराने के लिए विभाग ने फिर धनराशि खर्च कर पैच वर्क कराया, लेकिन पैच वर्क भी नहीं टिक पाया। सड़क में लगा डामर जगह- जगह से उखड़ गया है। सड़क की जर्जर हालत से आवागमन करने वाले लोग खासे परेशान हैं। क्षेत्रवासियों ने सड़क जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग की है। सड़क पर चला पैच वर्क अभी पूा नहीं हुआ है। जिन स्थानों पर डामर उखड़ा है। संबंधित ठेकेदार से पुन: डामरीकरण कराया जाएगा। डीपी आर्या, अधिशासी अभियंता एडीबी लोनिवि

chat bot
आपका साथी