12 फरवरी से पिथौरागढ़ में होगा किसान मेले का आयोजन

संवाद सहयोगी,पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ में 12 फरवरी से दो दिवसीय किसान मेले का आया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 03:46 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 03:46 PM (IST)
12 फरवरी से पिथौरागढ़ में होगा किसान मेले का आयोजन
12 फरवरी से पिथौरागढ़ में होगा किसान मेले का आयोजन

संवाद सहयोगी,पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ में 12 फरवरी से दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन होगा। प्रशासन ने मेले की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इस संबंध में शनिवार को प्रभारी जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में बैठक हुई। सीडीओ ने कहा कि किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य के लिए बाजार उपलब्ध कराने की दृष्टि से किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें तमाम क्षेत्रों से विक्रेता मेले में आयेंगे और सीधे किसानों से रू बरू होंगे। उन्होंने कहा कि मेले में बीज प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। किसान उन्नतशील बीजों को क्रय कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसान बीज परिवर्तन भी कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें सात फरवरी तक अपने बीजों के सैंपल विकास भवन में जमा कराकर पंजीकरण करना होगा।

प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि मेले में आने वाले विशेषज्ञ तकनीकी सत्रों का आयोजन कर किसानों को मछली पालन, बकरी, कुक्कुट पालन, बीज परिवर्तन, मार्केटिंग पैकेजिंग, मशरू म उत्पादन से संबंधित जानकारियां देंगे। बैठक में मुख्य उद्यान अधिकारी डा.मीनाक्षी जोशी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.विद्यासागर कापड़ी, आईएलएसपी के परियोजना प्रबंधक कुलदीप बिष्ट, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.पंकज जोशी सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी