अब पुलिस को चकमा नहीं दे पाएंगे हेलमेट न पहनने वाले चालक

संवाद सहयोगी पिथौरागढ़ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के ड्यूटी पर पहुंचने से पहले और बाद में बगैर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 10:35 PM (IST)
अब पुलिस को चकमा नहीं दे पाएंगे हेलमेट न पहनने वाले चालक
अब पुलिस को चकमा नहीं दे पाएंगे हेलमेट न पहनने वाले चालक

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के ड्यूटी पर पहुंचने से पहले और बाद में बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वाले अब बच नहीं पायेंगे। ऐसे चालकों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने तोड़ ढूंढ निकाला है। नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों से अब ऐसे वाहनों चालकों का पता लगा लिया जाएगा। चालान की प्रति सीधे घर भेजी जाएगी।

नगर के सभी तिराहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी अमूमन प्रात: आठ बजे पहुंचते हैं। सायं सात बजे बाद तिराहों पर ट्रैफिक पुलिस नहीं रहती है। इस दौरान लोग हेलमेट नहीं पहनते। इसे देखते हुए पुलिस ने अब नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए वाहन चालकों पर निगाह रखने की योजना बना ली है। तिराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से सायं काल से सुबह तक बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों का पता लगाया जाएगा। वाहन नम्बर के जरिए वाहन स्वामी का पता लगाया जाएगा और चालान की प्रति सीधे घर भेज दी जाएगी। इसके लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। सीओ आरएस रौतेला ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे अब हर रोज खंगाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि वाहन चलाने के दौरान हेलमेट अनिवार्य है और इस नियम में अब किसी भी समय कोई ढील नहीं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी