निफ्ट के डिजाइनर बुनकरों को सिखाएंगे कालीन की नवीनतम तकनीक

संवाद सूत्र मुनस्यारी सीमांत तहसील मुनस्यारी के दन कालीन बुनकरों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फै

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 11:15 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 11:15 PM (IST)
निफ्ट के डिजाइनर बुनकरों को सिखाएंगे कालीन की नवीनतम तकनीक
निफ्ट के डिजाइनर बुनकरों को सिखाएंगे कालीन की नवीनतम तकनीक

संवाद सूत्र, मुनस्यारी: सीमांत तहसील मुनस्यारी के दन कालीन बुनकरों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग (निफ्ट) के डिजाइनर नवीनतम तकनीक सिखाएंगे। इसके लिए बुनकरों को तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय की इकाई निर्यात संव‌र्द्धन परिषद ने पहली बार पिथौरागढ़ जिले की सीमांत तहसील धारचूला और मुनस्यारी के दन कालीन बुनकरों को कालीन निर्माण की नवीनतम डिजाइन सिखाने की योजना तैयार की है। धारचूला में इसकी शुरूआत हो चुकी है। मंगलवार को मुनस्यारी में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोहर दरियाल ने कार्यक्रम की शुरू आत की। उन्होंने कहा कि सीमांत के दन कालीन उद्योग में तिब्बत और भदौही की कला का प्रयोग होता रहा है, लेकिन रंग और डिजाइन की नवीनतम तकनीक का उपयोग इसमें नहीं हो पा रहा था, जिसके चलते यहां का उद्यम पिछड़ रहा था। इसे देखते हुए केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा के प्रयासों से निर्यात संव‌र्द्धन परिषद ने सीमांत के बुनकरों को आधुनिकतम तकनीक का प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है। इसके तहत निफ्ट के डिजाइनर बुनकरों को तीन माह का प्रशिक्षण देंगे। मुनस्यारी तहसील के 69 बुनकरों का चयन इस प्रशिक्षण के लिए किया गया है। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य नेहा पांगती, यशोदा पांगती, जमुना गनघरिया, मधु नित्वाल, नीमा पांगती, ऊषा टोलिया, संगीता, बीना टोलिया, तनूजा, इंदिरा मर्तोलिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी