ऑनलाइन दवा बिक्री के खिलाफ गरजे दवा प्रतिनिधि

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़: दवाओं की ऑनलाइन बिक्री और बढ़ते दामों के खिलाफ पिथौरागढ़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 10:41 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 10:41 PM (IST)
ऑनलाइन दवा बिक्री के खिलाफ गरजे दवा प्रतिनिधि
ऑनलाइन दवा बिक्री के खिलाफ गरजे दवा प्रतिनिधि

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़: दवाओं की ऑनलाइन बिक्री और बढ़ते दामों के खिलाफ पिथौरागढ़ और चम्पावत के दवा प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन करते हुए अविलंब ऑनलाइन बिक्री रोकने की माग की। ऑनलाइन बिक्रीे के कारण नशीली और प्रतिबंधित दवाओं के प्रचलन पर चिंता जताई ।

नगर के महात्मा गाधी मार्ग पर दवा प्रतिनिधि संगठन के जिलाध्यक्ष भुवन पांडेय के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष भुवन पांडेय ने कहा कि एक तरफ दवा विक्रेताओं के लिए दवाएं प्रतिबंधित की गई हैं। दूसरी तरफ नशीली और प्रतिबंधित दवाएं आनलाइन बिक रही हैं। जिसके चलते युवा और छात्र प्रभावित हो रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों के आदेशों के बाद भी दवा कंपनियां लगातार दवाओं के दाम बढ़ा रही हैं। संगठन के सचिव भगवान सिंह ने कहा कि ऑनलाइन बिक्री बंद नहीं होती है तो दवा प्रतिनिधि संघ जनता के लोगों को इसके लिए जागरू क करेगा। इस मौके पर जीवन पंत, सुरेश जोशी आदि ने संबोधित किया। प्रदर्शन करने वालों में जगदीश पांडेय, महेश भट्ट, सीएस अवस्थी, गिरीश भट्ट, सीपी ओझा, अमित साह, एमएस बिष्ट, गोविंद भंडारी, हरीश मेहरा, षष्टी पांडेय, शेखर प्रसाद, ललित भट्ट, शाहदाब अहमद, भूरे लाल, रवि उपरारी, केएस भंडारी, दीपक कुमार, धीरज पुनेरा, रविंद्र चंद,उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी