नगर पालिका धारचूला ने पारित किया 83 लाख के लाभ का बजट

संवाद सूत्र धारचूला नगर पालिका परिषद धारचूला में बुधवार को 83 लाख लाभ का बजट पारित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 09:46 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 09:46 PM (IST)
नगर पालिका धारचूला ने पारित किया 83 लाख के लाभ का बजट
नगर पालिका धारचूला ने पारित किया 83 लाख के लाभ का बजट

संवाद सूत्र, धारचूला: नगर पालिका परिषद धारचूला में बुधवार को 83 लाख लाभ का बजट पारित किया। पालिका को होने वाली आमदनी से नगर की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का निर्णय बैठक में लिया गया।

पिछले दिनों आयोजित बैठक का सभासदों द्वारा बहिष्कार कर देने के बाद बुधवार को पुन: बजट बैठक बुलाई गई। नगर पालिकाध्यक्ष राजेश्वरी देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में चर्चा के बाद बजट पारित किया गया। पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बैठक में बताया कि इस वर्ष पालिका को विभिन्न स्रोत से 11.83 करोड़ की आमदनी होगी। नगर में कराए जाने वाले विकास कार्यो में 11.06 करोड़ की धनराशि खर्च की जाएगी। 14 वें वित्त आयोग से मिली 25 लाख की धनराशि से नगर की पथ प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर बनाने का प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया। इसके अलावा नगर के पार्को को बेहतर बनाने, मानसून काल में आपदा से निपटने को लेकर की जाने वाली तैयारियां, पर्यावरण मित्रों को दो-दो ड्रेस उपलब्ध कराने, लाइसेंस शुल्क में संशोधन के लिए समिति का गठन करने, नगर में लावारिस जानवरों के लिए गोशाला बनाने और कूड़े की रिसाइक्लिंग के लिए कम्पोस्टिंग मशीन लगाने के प्रस्ताव बैठक में पारित किए गए। बैठक में सभासद लीला कुंवर, प्रेमा कुटियाल, प्रेमा गब्र्याल, विरेंद्र गब्र्याल, अवर अभियंता कैलाश जोशी, पीएस बोरा, भूरे सिंह, राकेश दयाल, मंजू उपाध्याय आदि मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी