राष्ट्रीय गौरव का दर्जा प्राप्त सतगढ़ गांव झेल रहा है संचार की समस्या

संवाद सहयोगी पिथौरागढ़ अच्छी खेती बेहतर स्वास्थ सुविधा और जल संरक्षण के लिए राष्ट्रीय गौरव ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 10:49 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 10:49 PM (IST)
राष्ट्रीय गौरव का दर्जा प्राप्त सतगढ़ गांव झेल रहा है संचार की समस्या
राष्ट्रीय गौरव का दर्जा प्राप्त सतगढ़ गांव झेल रहा है संचार की समस्या

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: अच्छी खेती, बेहतर स्वास्थ सुविधा और जल संरक्षण के लिए राष्ट्रीय गौरव गांव का दर्जा प्राप्त सतगढ़ गांव को आज भी संचार की समस्या झेलनी पड़ रही है। गांव के विपरीत दिशा में लगे बीएसएनएल टावर के सिग्नल गांव तक नहीं पहुंच रहे हैं। मजबूर ग्रामीण चार कमी. दूर जाकर बातचीत करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों को सबसे अधिक परेशानी ऑनलाइन गैस बुकिंग में आ रही है।

दो वर्ष पूर्व सतगढ़ गांव को राष्ट्रीय गौरव गांव का दर्जा प्राप्त हुआ था। इसके लिए गांव की ग्राम प्रधान को केंद्रीय ग्रामीण मंत्री ने दिल्ली में सम्मानित किया था। पूरे जिले के लिए रोल माडल इस गांव के लोगों को संचार की समस्या झेलनी पड़ रही है। गांव में नेटवर्क नहीं मिलने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। जिला मुख्यालय से मात्र बीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव के लोगों को बातचीत करने के लिए चार किलोमीटर दूर आना पड़ रहा है। आनलाइन गैस बुकिंग के लिए लोग जिला मुख्यालय आ रहे हैं। बीएसएनएल ने गांव के नाम पर मोबाइल टावर लगाया है, ग्रामीणों का कहना है कि लोकेशन सही नहीं होने के कारण इस टावर का नेटवर्क गांव तक नहीं है। एक निजी कंपनी ने भी गांव में मोबाइल टावर लगाया, लेकिन शुरू होने से पूर्व ही कंपनी ने जिले से ही अपना पैकअप कर लिया। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से गांव की संचार समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी