बैठक में अधिकारियों के नदारद रहने पर बिफरीं विधायक गंगोला, वेतन काटने के दिए आदेश

विकास कार्याें की समीक्षा बैठक में कई विभागीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर विधायक गंगोला बिफर गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 11:06 PM (IST)
बैठक में अधिकारियों के नदारद रहने पर बिफरीं विधायक गंगोला, वेतन काटने के दिए आदेश
बैठक में अधिकारियों के नदारद रहने पर बिफरीं विधायक गंगोला, वेतन काटने के दिए आदेश

बेरीनाग, जेएनएन : विकास कार्याें की समीक्षा बैठक में कई विभागीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बैठक से नदारद रहने वाले विभागीय अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही उन्होंने कोटमन्या-पांखू सड़क की भी जांच करने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने कहा कि विकास कार्याें में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बुधवार को विकासखंड सभागार में क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला ने विकास कार्याें की समीक्षा बैठक ली। बैठक में गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के सभी विभागीय अधिकारियों को बुलाया गया था, मगर बैठक में जलसंस्थान, स्वजल, मंडी परिषद व मत्स्य विभाग का कोई भी अधिकारी या प्रतिनिधि मौजूद नहीं रहा। जिस पर विधायक का पारा गरम हो गया और उन्होंने इन अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए। उन्होंने पांखू-कोटमन्या सड़क, रीठा-रैतोली मोटर मार्ग में कलमठ, नालियां व डामर उखड़ने और खस्ताहाल बांस से ग्वाल मोटर मार्ग के निरीक्षण की बात कही। पांखू सड़क में कई बार धनराशि खर्च होने के बाद भी सड़क की हालत खराब होने, बेरीनाग-गंगोलीहाट एनएच 309 में जगह-जगह गड्ढे होने और सड़क किनारे झाड़ियों का कटान नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई। सानीखेत-छलोड़ी मोटर मार्ग, थल रामलीला मैदान में नालियों में अनियमितताओं पर भी विधायक ने नाराजगी प्रकट की। मंडी परिषद द्वारा बनाई जा रही सड़क पर विधायक ने सवाल खड़े करते हुए शीघ्र ही सड़क की हालत ठीक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल, पशु चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण, महिला बाल विकास आदि विभागीय कार्याें की भी समीक्षा की। बैठक में ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप, खंड शिक्षाधिकारी तरु ण पंत, कृषि अधिकारी रितु टम्टा, पशु चिकित्साधिकारी मंजू अस्वाल, नीरज कोहली, खंड विकास अधिकारी आरसी नौटियाल, वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट, दीपक धानिक, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेंद्र रौतेला, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश आर्य, नंदन बाफिला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी