आज जनता को समर्पित होगा पिथौरागढ़ का पहला ओपन जिम, विधायक चंद्रा पंत करेंगी शुभारंभ

पिथौरागढ़ की विधायक चंद्रा पंत आज जिले के पहले ओपन जिम का शुभारंभ करेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:20 AM (IST)
आज जनता को समर्पित होगा पिथौरागढ़ का पहला ओपन जिम, विधायक चंद्रा पंत करेंगी शुभारंभ
आज जनता को समर्पित होगा पिथौरागढ़ का पहला ओपन जिम, विधायक चंद्रा पंत करेंगी शुभारंभ

पिथौरागढ़, जेएनएन: स्व. वित्त मंत्री प्रकाश पंत की प्रथम पुण्यतिथि पर चंडाक रोड पर निर्मित पहले ओपन जिम का शुभारंभ होगा। विधायक चंद्रा पंत इसका शुभारंभ करेंगी।

चंडाक रोड पर मार्निग और इवनिंग वॉक के लिए बड़ी संख्या में लोगों आते हैं, लेकिन इस क्षेत्र में अभी तक युवाओं के व्यायाम के लिए कोई सुविधा नहीं थी। इस समस्या को देखते हुए स्व. प्रकाश पंत के परिजनों ने यहां पर ओपन जिम तैयार करने का निर्णय लिया था। यह जिम तैयार हो चुका है। व्यायाम के लिए तमाम उपकरण यहां लगा दिए गए हैं। वॉकिंग के साथ-साथ अब यहां लोग व्यायाम भी कर सकेंगे। दिवंगत वित्त मंत्री के अनुज भूपेश पंत ने बताया कि शुक्रवार को विधायक चंद्रा पंत जिम का शुभारंभ करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत करेंगे। भविष्य में इस ओपन जिम में और सुविधाएं बढ़ाई जायेंगी। जिम के शुभारंभ के बाद लोनिवि परिसर में पौधरोपण किया जाएगा। इसके बाद पूरे विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजर और मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।

chat bot
आपका साथी