तीन दिन से लापता लाइनमैन का शव खाई में मिला

संवाद सूत्र, झूलाघाट: ऊर्जा निगम के तीन दिन से लापता लाइनमैन का शव खाई में मिला है। उसका बैग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 10:41 PM (IST)
तीन दिन से लापता लाइनमैन का शव खाई में मिला
तीन दिन से लापता लाइनमैन का शव खाई में मिला

संवाद सूत्र, झूलाघाट: ऊर्जा निगम के तीन दिन से लापता लाइनमैन का शव खाई में मिला है। उसका बैग पहाड़ी में लटका है। तीन दिन पूर्व ऊर्जा निगम में तैनात लाइनमैन महेंद्र सिंह मेहता 52 वर्ष निवासी कूचा विषाड़ पिथौरागढ़ झूलाघाट लाइन को देखने गया। इस दौरान उसने ग्रामीण क्षेत्रों से बिजली बिल का भुगतान भी लिया। लाइनमैन वापस पिथौरागढ़ नहीं लौटा। रविवार को भी उसके वापस नहीं लौटने पर निगम के अधिकारियों को संदेह होने लगा। जिसे लेकर रविवार को अवर अभियंता हरीश कुमार के नेतृत्व में विभाग की टीम द्वारा लाइनमैन की पिथौरागढ़ से झूलाघाट के बीच खोजबीन की गई तो पिथौरागढ़ से लगभग 25 किमी दूर गौरीहाट से आगे लालमाटा के निकट लाइनमैन का शव लगभग पचास मीटर गहरी खाई में नजर आया।

अवर अभियंता द्वारा इसकी सूचना झूलाघाट थाने को दी गई । सूचना मिलते ही झूलाघाट के एसओ तारा सिंह राणा पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को खाई से निकाला गया। शव का पंचनामा भर कर परिजनों को सौंप दिया गया है। एसओ श्री राणा ने बताया कि मृतक का बैग पहाड़ी में अटका है। जिस स्थान पर बैग अटका है वहां तक पहुंचना मुश्किल है। आशंका जताई जा रही है कि लाइनमैन स्थान पर फिसल कर खाई में गिरा होगा। लाइनमैन विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ भी चल रहा था।

chat bot
आपका साथी