पाताल भुवनेश्वर गुफा में होने लगी आक्सीजन की कमी

गंगोलीहाट: विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल पाताल भुवनेश्वर गुफा में आक्सीजन की कमी होने लग गई ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 10:37 PM (IST)
पाताल भुवनेश्वर गुफा में होने लगी आक्सीजन की कमी
पाताल भुवनेश्वर गुफा में होने लगी आक्सीजन की कमी

गंगोलीहाट: विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल पाताल भुवनेश्वर गुफा में आक्सीजन की कमी होने लग गई है। हालांकि गुफा के बाहर ब्लडप्रेशर, सांस, ह्रदय के मरीजों के लिए गुफा के अंदर प्रवेश न करने की हिदायत लिखी गई है।

जुलाई से अक्टूबर माह तक पाताल भुवनेश्वर गुफा में आक्सीजन का स्तर कम हो जाता है। वर्ष भर यहां पर्यटकों का जमावड़ा रहता है। गुफा में आक्सीजन कम होने से श्रद्धालुओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीलम भंडारी ने कहा कि विगत वर्ष भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग देहरादून को इस संबंध पत्र भेजा गया था, मगर एक वर्ष बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। महासचिव जगत सिंह रावल ने कहा कि यदि इस बीच किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना होगी तो मंदिर कमेटी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। कमेटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर अपने स्तर से इस ओर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन की प्रतिलिपि भारतीय पुरातत्व विभाग को भी भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी