बीमा कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: वेतन पुनर्निधारण सहित तमाम मांगों को लेकर बीमा कर्मियों ने अपनी दा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 03:49 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 03:49 PM (IST)
बीमा कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू
बीमा कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: वेतन पुनर्निधारण सहित तमाम मांगों को लेकर बीमा कर्मियों ने अपनी दो दिवसीय हड़ताल मंगलवार को शुरू कर दी।

बीमा कर्मचारी संघ के बैनर तले एकत्र बीमा कर्मचारियों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने लंबित वेतन पुनर्निधारण, लाभ कमाने वाले सार्वजनिक उद्ेश्यों के विनिवेश और निजीकरण को बंद करने, बीमा योजनाओं में जीएसटी खत्म करने, एलआईसी की फंक्शनल ऑटोनामी पर हमले बंद करने, वर्ग तीन और चार के पदों पर भर्ती किए जाने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने आदि मांगें उठाई। वक्ताओं ने कहा कि इन मुद्दों पर बुधवार को भी हड़ताल जारी रहेगी। प्रदर्शन करने वालों में हिमांशु जोशी, जीएस बसेड़ा, राजीव जोशी, लक्की तिवारी, मोहन राम, वैभव भट्ट आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी