पर्यटन विकास में महत्वपूर्ण रिवर राफ्टिंग

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: सीमांत तहसील मुनस्यारी के युवाओं का पांच दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्ष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Apr 2018 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 19 Apr 2018 10:58 PM (IST)
पर्यटन विकास में महत्वपूर्ण रिवर राफ्टिंग
पर्यटन विकास में महत्वपूर्ण रिवर राफ्टिंग

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: सीमांत तहसील मुनस्यारी के युवाओं का पांच दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण शुरू हो गया है। युवाओं को राफ्टिंग प्रशिक्षण के साथ ही रिवर क्रासिंग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी वंदना ने प्रशिक्षण की शुरू आत की। उन्होंने कहा कि सीमांत जिले पिथौरागढ़ में रिवर राफ्टिंग पर्यटन विकास में महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के साथ ही साथ पर्यटकों को भी इससे जोड़ते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि राफ्टिंग का प्रशिक्षण लेने वाले युवा आपदा प्रबंधन में मददगार साबित होंगे। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटक आवास गृह परिसर में पौधरोपण भी किया। निगम के साहसिक पर्यटन प्रबंधक दिनेश गुरू रानी ने कहा कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण में युवाओं को राफ्टिंग प्रशिक्षण के साथ ही साथ रिवर क्रासिंग और योग की बारीकियां भी सिखाई जायेंगी। इस अवसर पर प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, पदम सिंह, अजय धामी, दीपक बिष्ट, वेद प्रकाश भट्ट, हरसिंह, पवन कुमार, महेश, संजय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी