सरकारी कर्मचारी ही कर रहा था सरकारी भूमि पर अतिक्रमण

सरकारी भूमि में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:24 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:24 PM (IST)
सरकारी कर्मचारी ही कर रहा था सरकारी भूमि पर अतिक्रमण
सरकारी कर्मचारी ही कर रहा था सरकारी भूमि पर अतिक्रमण

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: सरकारी भूमि में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी सरकारी भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन ने बुधवार को नगर के कुमौड़ क्षेत्र में लोडर मशीन लगाकर अवैध भवन निर्माण कार्य को ढहा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

प्रशासन को नगर के कुमौड़ क्षेत्र में सरकारी भूमि में कब्जा कर अवैध रू प से भवन निर्माण कार्य की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिस पर उपजिलाधिकारी तुषार सैनी के निर्देशन में प्रभारी तहसीलदार पंकज चंदोला द्वारा पूर्व में संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी कर सरकारी भूमि से शीघ्र अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया। बुधवार को प्रभारी तहसीलदार पंकज चंदोला जेसीबी लेकर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सरकारी भूमि में कब्जा कर बनाए जा रहे भवन निर्माण कार्य को ध्वस्त करा दिया। सरकारी भूमि में अतिक्रमण करने वाला सरकारी कर्मचारी बताया जा रहा है। तहसीलदार चंदोला ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। सरकारी भूमि में अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इससे पूर्व प्रशासन द्वारा नगर के लुंठ्युड़ा क्षेत्र में भी अतिक्रमण कर बनाए जा रहे पांच मकान ढहाए गए थे। ======== ग्राम प्रधान ने विधायक को पत्र लिख मार्ग को ठीक करने की उठाई मांग बनबसा : ग्राम प्रधान बमनपुरी भावना नेगी ने विधायक कैलाश गहतोड़ी को पत्र भेजकर पेट्रोल पंप के पीछे जर्जर हाल और खस्ताहाल मार्ग को बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में पेट्रोल पंप के पीछे सीसी मार्ग जो कि सरकार द्वारा शहीद मार्ग घोषित किया गया था। जो अब पूरी तरह से जीर्णशीर्ण हो गया। मार्ग में बड़े-बडे़ गड्ढे हो गए हैं। ग्राम प्रधान ने कहा कि 29 फरवरी 2021 को ग्राम सभा में एक बैठक में उक्त मार्ग को बनाने के लिए विधायक गहतोड़ी ने दो लाख रुपये की घोषणा की थी। जिसके बाद भी अभी तक उक्त मार्ग नहीं बन पाया है। ग्राम प्रधान विधायक से शहीद दुर्गादत्त मार्ग जो कि जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है उसे शीघ्र बनाए जाने की माग की है।

chat bot
आपका साथी