70 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पति-पत्नी सहित चार घायल

पिथौरागढ़ के थल में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें चार लोग घायल हुए है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:17 AM (IST)
70 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पति-पत्नी सहित चार घायल
70 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पति-पत्नी सहित चार घायल

थल, जेएनएन : थल से पांखू कोटगाड़ी जा रही एक कार डाडल नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर सत्त्तर मीटर गहरी खाई में गिरी। पति , पत्नी सहित चार लोग घायल हुए। पति और पत्नी की हालत गंभीर बनी है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया है।

शनिवार सायं ऑल्टो कार संख्या यूके 05 सी-6217 थल से पांखू कोटगाड़ी की ओर जा रही थी। थल और कोटगाड़ी के मध्य डाडल के पास कार अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार पूजा पाठक 19 वर्ष पत्नी राजू पाठक, कार चालक राजू पाठक 26 वर्ष पुत्र गोपाल पाठक निवासी मदी गांव, नरेश राम 33 वर्ष पुत्र किशन राम ग्राम कोटगाड़ी और भुवन चंद्र पाठक 28 वर्ष पुत्र बसंत बल्लभ पाठक घायल हो गए। जिसमें राजू पाठक और उसकी पत्नी राजू पाठक को गंभीर चोट आ गई । स्थानीय लोगों द्वारा चारों को खाई से निकाल कर थल गोचर अस्पताल पहुंचाया। घायल महिला पूजा को गोचर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद होश आया है। डॉ. कमलेश खाती ने चारों घायलों का प्राथमिक उपचार कर पिथौरागढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घायलों के नौ बजे रात्रि तक पिथौरागढ़ जिला अस्पताल पहुंचने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी