पृथ्वी दिवस पर धरती बचाने का संकल्प

पिथौरागढ़: रविवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों में गोष्ठी व परिचर्चा का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 10:34 PM (IST)
पृथ्वी दिवस पर धरती बचाने का संकल्प
पृथ्वी दिवस पर धरती बचाने का संकल्प

पिथौरागढ़: रविवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों में गोष्ठी व परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रदूषण को रोकने का आह्वान किया गया। पौधरोपण और जल संरक्षण पर भी जोर दिया गया।

एलएसएम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भूगर्भ विभाग में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। विभाग प्रभारी डॉ. आरए सिंह ने पृथ्वी दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसकी शुरू आत 22 अप्रैल 1970 में अमेरिका के डेनिस हयास द्वारा पृथ्वी को अपने प्राकृतिक रू प में रखने तथा प्रकृति के साथ छेड़छाड़ न करने के उद्देश्य से की गई थी। वर्तमान में प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग करने से पृथ्वी पर खतरा मंडरा रहा है। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने भाषण व पर्यावरण जागरूकता से संबंधित लघु नाटक का मंचन कर पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। गोष्ठी में राहुल नेगी, पूजा सैनी, भावना, अंकित चंद, भुवन कुमार, सौरभ बुर्फाल, सुंदर, नेहा द्विवेदी, हर्षित, नीरज, सोनी, जया, हिमांशु, पूजा, प्रिया, ममता आदि मौजूद थे। अंबेडकर छात्रावास में विश्व पृथ्वी दिवस के साथ रू सी क्रांति के नायक ब्लादीमीर लेनिन का जन्मदिवस भी मनाया गया। छात्रावास के अध्यक्ष किशोर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने लेनिन की विचारधारा को आत्मसात किया। इस मौके पर छात्रों ने पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौध लगाने का प्रण लिया। गोष्ठी में अजय टम्टा, वीरेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद, अंशु अंबेडकर, राहुल प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, पंकज कुमार आदि ने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी