विकास योजनाओं का पैसा खर्च नहीं करने पर प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने लोनिवि अधिकारियों की लगाई क्लास

प्रदेश के शिक्षा एवं पिथौरागढ़ के जिला प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने शनिवार को जिले के विकास कार्यो की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 10:54 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:14 AM (IST)
विकास योजनाओं का पैसा खर्च नहीं करने पर प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने लोनिवि अधिकारियों की लगाई क्लास
विकास योजनाओं का पैसा खर्च नहीं करने पर प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने लोनिवि अधिकारियों की लगाई क्लास

पिथौरागढ़, जेएनएन : प्रदेश के शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने शनिवार को जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग डीडीहाट, अस्कोट, बेरीनाग इकाई द्वारा धनराशि खर्च नहीं करने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को 31 मार्च तक शत प्रतिशत धनराशि खर्च करने के निर्देश दिए।

विकास भवन सभागार में देर सायं आयोजित समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि योजनाओं की धनराशि खर्च करने में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा अधिकारी खुद गावों में जाकर लोगों की समस्याओं को समझे और उनका समाधान करें। उन्होंने सड़कों को विकास की धुरी बताते हुए कहा कि इनके निर्माण में उदासीनता न बरती जाए। लोक निर्माण विभाग द्वारा विकास कार्यो के लिए मिली धनराशि खर्च नहीं कर पाने पर उन्होंने अधिकारियों से जवाब मांगा और 31 मार्च तक हर हाल में धनराशि खर्च करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वंदना ने बताया कि जिला योजना के तहत 43.43 करोड़ की धनराशि में से अब 33.24 करोड़ की धनराशि खर्च की जा चुकी है। राज्य योजना में मिली 378 करोड़ की धनराशि में से 161, केंद्र सहायतित योजना के तहत 314 करोड़ में से 146 करोड़ की धनराशि खर्च की जा चुकी है। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, विधायक चंद्रा पंत, डीडीहाट के विधायक विशन सिंह चुफाल, गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी