खाद्य सुरक्षा विभाग ने चार दुकानों से भरे सैंपल

संवाद सहयोगी पिथौरागढ़ होली पर्व पर मिलावटी सामान की बिक्री की आशंका को देखते हुए खाद्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 11:38 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा विभाग ने चार दुकानों से भरे सैंपल
खाद्य सुरक्षा विभाग ने चार दुकानों से भरे सैंपल

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: होली पर्व पर मिलावटी सामान की बिक्री की आशंका को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने बुधवार को नगर में चेकिंग अभियान चलाया। 20 परचून की दुकान और होटलों में जांच की गई। इनमें चार दुकानों से सैंपलिंग की गई। 16 दुकानदारों को साफ-सफाई नहीं रखने पर नोटिस जारी किए गए।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस कठायत की अगुवाई में नगर में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान अधिकांश होटलों और रेस्टोरेंटों में साफ-सफाई की कमी पाई गई। कई दुकानों में एक्सपायरी डेट की सामग्री पाई गई। ऐसे दुकानदारों को तीन दिन के भीतर ऐसी सामग्री दुकानों से हटाए जाने के निर्देश देने के साथ ही दोबारा जांच में ऐसी सामग्री पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाए जाने की चेतावनी दी गई। आठ दुकानों में खुले में बेची जा रही चाऊमीन, समोसे, जलेबी आदि नष्ट करवाई गई। दुकानदारों को सामग्री ढकने के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। मिठाई, मावा, शीतल पेय के सैंपल भरकर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला रुद्रपुर को भेजे गए। चैकिंग अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार, भगवत उपाध्याय, कृष्ण कुमार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी