फूड प्वाइजनिंग मामले की सीबीआइ जांच की मांग

बेरीनाग: महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष गीता ठाकुर ने प्रदेश सरकार से बास्ती गांव में फूड प्वाइजनिंग म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 10:55 PM (IST)
फूड प्वाइजनिंग मामले की सीबीआइ जांच की मांग
फूड प्वाइजनिंग मामले की सीबीआइ जांच की मांग

बेरीनाग: महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष गीता ठाकुर ने प्रदेश सरकार से बास्ती गांव में फूड प्वाइजनिंग मामले की सीबीआइ जांच कराने के साथ ही इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने फूड प्वाइनिंग से बीमार हुए 200 से अधिक लोगों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद देने व मृतक दो बच्चों समेत चार परिवारों को मुआवजा देने की मांग भी की है।

गांवों में अभी भी डटी है चिकित्सकों की टीम

बेरीनाग: बास्ती, सनगाड़ गांवों में फूड प्वाइजनिंग के बाद से चिकित्सकों की टीम अभी भी गांवों में डटी है। चिकित्सकों द्वारा गांवों में मरीजों का उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जेसी मंडल ने बताया कि वह स्वयं लगातार गांवों के दौरे पर हैं। गांव में दवाई बांटने के साथ ही ग्रामीणों का हालचाल पूछा जा रहा है। बीमार लोग उपचार के बाद अब स्वस्थ हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी