एक वर्ष से अटका आंगनबाड़ी भवन 24 घंटे में हस्तांतरित

संवाद सूत्र, बेरीनाग: नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र बने होने के बावजूद क्षतिग्रस्त मकान में पढ़ने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Aug 2018 03:51 PM (IST) Updated:Tue, 07 Aug 2018 03:51 PM (IST)
एक वर्ष से अटका आंगनबाड़ी भवन 24 घंटे में हस्तांतरित
एक वर्ष से अटका आंगनबाड़ी भवन 24 घंटे में हस्तांतरित

संवाद सूत्र, बेरीनाग: नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र बने होने के बावजूद क्षतिग्रस्त मकान में पढ़ने को मजबूर बच्चों की खबर जागरण में प्रकाशित होने के बाद सरकारी महकमे की नींद खुली और 24 घंटे के अंदर ही आंगनबाड़ी भवन हस्तांतरण प्रक्रिया पूरा कर लिया गया।

विकास खंड के ऐराड़ी गांव में लाखों की लागत से आंगनबाड़ी भवन का निर्माण हुआ था, लेकिन भवन का हस्तांतरण नहीं होने से आंगनबाड़ी का संचालन नए भवन में नहीं हो पा रहा था। आंगनबाड़ी के बच्चे पास के क्षतिग्रस्त प्राइमरी स्कूल के बरामदे में बैठने को मजबूर थे। ग्राम सभा ने कई बार भवन हस्तांतरण की मांग उठाई थी, लेकिन विभाग उदासीन बना रहा। दो रोज पूर्व जागरण ने इस समस्या को लेकर खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए विभाग ने सोमवार को भवन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर दी। सोमवार को खंड विकास अधिकारी श्याम चंद की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों ने भवन की चाबी ग्राम प्रधान ममता गैड़ा और आशा कार्यकत्री आशा देवी को सौंप दी। ग्रामीणों ने भवन हस्तांतरण की कार्रवाई पूरी कराने के लिए एसडीएम सोहन सिंह का आभार जताते हुए कहा कि अब आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे अब बगैर किसी डर के अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी