थाने की लापरवाही से नहीं बन पा रहे चरित्र प्रमाण पत्र

जागरण संवाददाता, चम्पावत : सरकार द्वारा सभी प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन किए जाने के बाद भी कुछ थ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Jul 2018 04:40 PM (IST) Updated:Mon, 30 Jul 2018 04:40 PM (IST)
थाने की लापरवाही से नहीं बन पा रहे चरित्र प्रमाण पत्र
थाने की लापरवाही से नहीं बन पा रहे चरित्र प्रमाण पत्र

जागरण संवाददाता, चम्पावत : सरकार द्वारा सभी प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन किए जाने के बाद भी कुछ थाने इसमें कोई सुधार करने को तैयार नहीं है। जिस वजह से लोग चरित्र प्रमाण पत्र बनाने को थाने व तहसील के चक्कर काट रहे हैं। जबकि डीएम थाने को ऑनलाइन करने के लिए कई बार पत्र लिख चुके हैं। यह हाल है जनपद मुख्यालय की सदर कोतवाली का।

सरकार ने ई-डिस्ट्रिक्ट योजना लागू कर चरित्र, आय, जाति, स्थायी समेत अन्य प्रमाण पत्रों की व्यवस्था ऑनलाइन कर दी है। जिसमें आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना है तो वहीं अधिकारियों को ऑनलाइन ही प्रमाणित करता है। इससे पेपर वर्क का काम होने के साथ समय की भी बचत होती है। लेकिन चम्पावत कोतवाली पर शायद यह आदेश लागू नहीं होता है। यही वजह है कि बार-बार कहने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने इंटरनेट सेवा शुरू नहीं कराई। जिस कारण चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वाले लोग तहसील व कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं। कोतवाली भी अपनी खानापूर्ति करने के लिए कागज पर लिखकर मुहर लगाकर दे देती है लेकिन ऑनलाइन में इसका कोई औचित्य नहीं है। इस बावत डीएम द्वारा कई बार एसपी को पत्र लिखा जा चुका है। एसडीएम सदर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि बीते दिनों हुई समीक्षा बैठक में एसपी को सभी थानों को ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आइडी पासवर्ड दे दिया गया है लेकिन इसके बाद भी कोतवाली पुलिस ने इसमें कोई प्रगति नहीं की। लोग चरित्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतिदिन चक्कर काट रहे हैं। जबकि तहसील के मंच थाने में यह कार्यवाही शुरू हो चुकी है। हर जगह मांगा जा रहा चरित्र प्रमाण पत्र

एसडीएम ने बताया कि वर्तमान में सभी जगह आवेदन करने पर चरित्र प्रमाण पत्र मांगा जाता है। इस समय नगर पालिका में ठेकेदारों के आवेदन मांगे जा रहे हैं। जिसमें चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वालों की संख्या ज्यादा है। वर्जन-

थानों में ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू न होने के कारण चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन सत्यापित नहीं किए जा रहे हैं। इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ थानों में यह शुरू हो गया है। जिनमें यह अभी तक शुरू नहीं हुआ है वहां भी जल्द शुरू हो जाएगा। = धीरेंद्र गुंज्याल, एसपी, चम्पावत

chat bot
आपका साथी