बैंक कर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था बेहाल, दो दिन में 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित

छह सूत्रीय मांगों को लेकर पिथौरागढ़ में बैंक कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 06:15 AM (IST)
बैंक कर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था बेहाल, दो दिन में 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित
बैंक कर्मियों की हड़ताल से व्यवस्था बेहाल, दो दिन में 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित

पिथौरागढ़, जेएनएन: छह सूत्रीय मांगों को लेकर बैंक कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। जिला मुख्यालय में बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया। बैंक बंद होने से आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बैंकों की हड़ताल से जिले में दो दिनों में 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा।

एसबीआई परिसर के समक्ष एकत्र हुए बैंक कर्मियों ने हरीश चंद्र पुनेठा की अगुवाई में प्रदर्शन किया। बैंक कर्मियों ने कहा कि तमाम लंबित मांगों को पूरा करने में सरकार कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। सरकार की उपेक्षा जारी रही तो बैंक कर्मी भविष्य में भी अपना आंदोलन जारी रखेंगे। प्रदर्शन करने वालों में गोविंद बल्लभ पाटनी, मोहन लाल तितियाल, चंदन सिंह, अर्जुन सिंह आदि शामिल थे।

बैंक कर्मियों की हड़ताल के चलते लोग खासे परेशान रहे। नकदी के लिए लोगों को एटीएम में लंबी-लंबी लाइन लगानी पड़ी। बैंक बंद होने से बाजारों में भी चहल-पहल कम रही। ग्राहक नहीं होने से व्यापारी भी परेशान दिखे। ========= बैंकों की हड़ताल से दूसरे दिन भी लगभग 25 करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा। दो दिनों में यह आंकड़ा 50 करोड़ तक पहुंच गया है। बैंकों ने एटीएम में पर्याप्त धनराशि रखी थी, जिसके चलते लोगों को नकदी के लिए परेशान नहीं होना पड़ा।

- प्रद्युम्न गब्र्याल, जिला लीड बैंक अधिकारी, पिथौरागढ़

chat bot
आपका साथी