बुरु शखोली गांव को मिली सड़क की सौगात

गंगोलीहाट विधान सभा क्षेत्र के बागेश्वर जिले की सीमा से लगे अंतिम गांव बुरुशखोली गांव को सड़क की सौगात मिल चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:35 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:35 PM (IST)
बुरु शखोली गांव को मिली सड़क की सौगात
बुरु शखोली गांव को मिली सड़क की सौगात

संवाद सूत्र, गणाईगंगोली : गंगोलीहाट विधान सभा क्षेत्र के बागेश्वर जिले की सीमा से लगे अंतिम गांव बुरु शखोली गांव को सड़क की सौगात मिल चुकी है। बनकोट से 5.62 किमी लंबी सडक 3.82 करोड़ की लागत से बनेगी।

रविवार को गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला ने सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा यह क्षेत्र अभी तक सड़क से वंचित था। सड़क बन जाने से आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के सड़क से वंचित गांवों को सड़क से जोड़ना है। अधिकांश गांव सड़क से जुड़ चुके हैं। साथ ही अब तक सड़क से वंचित गांवों के लिए सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।

बनकोट से बुरु शखोली तक सड़क बनने पर बुरु शखोली, काकड़पानी, सीता खुना, हंक्याइजर ,घौताड़ी, बाजड़, धनोलासेरा गांवों को सड़क की सुविधा मिलेगी। सड़क बनने के बाद गणाई बनकोट क्षेत्र की बागेश्वर जिले कांडा की दूरी मात्र 15 किमी रह जाएगी। शिलान्यास के अवसर पर ब्लाक प्रमुख अर्चना गंगोला, गोकुल गंगोला, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रवींद्र बनकोटी, कैलाश पंत, भूपेश बनकोटी, मोहन जोशी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुनील डसीला, ग्राम प्रधान नीमा, जोगा रम, दरपान सिंह, जगदीश नगरकोटी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अतंर्गत पंचायत प्रतिनिधियों एवं रेखीय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का अभिमुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया है। शनिवार को प्रतिभागियों को पंचायती राज के अलावा सूचना का अधिकार अधिनियम की जानकारी दी गई। एडवोकेट नवीन मुरारी ने दूसरे दिन सूचना का अधिकार, सेवा का अधिकार, महिला विकास, महिला सुरक्षा एवं संवैधानिक प्रावधान, ग्राम पंचायतों की आय एवं स्रोत आदि की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा सूचना के अधिकार से प्रशासन की जबाबदेही के साथ आम लोग उनके कार्यकलाप पर सीधे नजर रख सकते हैं। हर विभाग में लोक सूचना अधिकारी के जरिए सूचना मांगी जा सकती है। उन्होंने कहा कि अधिनियम का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति सूचना से वंचित न हो। उन्होंने सूचना के लिए किए जाने वाले आवेदन के तौर तरीकों पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा का समाधान किया। इस मौके पर जिला प्रोजेक्ट मैनेजर देवेंद्र रावत, सहायक विकास अधिकारी भुवन चंद्र पांडेय, ओमजन विकास समिति के कमल ओली, हितेश मुरारी, संजय खर्कवाल, संगीता आर्या, सुनीता रानी, दीपा सिंह, कौशल पांडेय, दीपक चंद्र, सुरेंद्र कुमार, गिरीश पालीवाल, शिवांश वर्मा, हरीश चंद्र जोशी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी