प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षकों की नियुक्ति करो

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति कर मांग को प्रशिक्षित बेरोजगार लामबंद हो गए है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 10:59 PM (IST)
प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षकों की नियुक्ति करो
प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षकों की नियुक्ति करो

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड/एमपीएड प्रशिक्षित संगठन ने जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिपं अध्यक्ष को संगठन की तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर अपने स्तर से शासन से वार्ता करने की गुहार लगाई।

शुक्रवार को संगठन के जिलाध्यक्ष गणेश धामी के नेतृत्व में जिपं अध्यक्ष को समस्या से अवगत कराते हुए प्रशिक्षित बेरोजगारों ने कहा कि संगठन द्वारा लंबे समय से उन्हें नियुक्ति देने की मांग की जा रही है। शासन द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रत्येक विद्यालय में सौ छात्रसंख्या का आधार तय किया गया है, जो प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए तर्कसंगत नहीं है। दिल्ली व अन्य राज्यों में शारीरिक शिक्षकों की प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की जा रही है, मगर उत्तराखंड में प्रशिक्षित बेरोजगारों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर प्रशिक्षित बेरोजगारों ने जिपं अध्यक्ष को प्रत्येक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति वर्षवार व वरिष्ठता के आधार पर किए जाने, प्रत्येक विद्यालयों में खेल व शारीरिक शिक्षा विषय अनिवार्य बनाए जाने, शासन स्तर पर निकाली जानी वाली विज्ञप्तियों में प्रशिक्षितों को तीन वर्ष की छूट प्रदान किए जाने की मांग की। दीपिका ने शासन स्तर पर उनकी समस्याओं को रखने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष जमुना लोहिया, महिपाल भंडारी, महासचिव संतोष बिष्ट, संयुक्त सचिव बिमला भट्ट, कोषाध्यक्ष मनोज भंडारी, जिला प्रवक्ता अंजू मसीह, मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह आदि प्रशिक्षित बेरोजगार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी