मुनस्यारी में बेसिक स्नो स्कीइंग कोर्स का शुभारंभ

संवाद सूत्र, मुनस्यारी : मुनस्यारी में इस वर्ष अधिक बर्फ जमी होने से स्कीइंग का आनंद उठाया जा रहा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 10:48 PM (IST)
मुनस्यारी में बेसिक स्नो स्कीइंग कोर्स का शुभारंभ
मुनस्यारी में बेसिक स्नो स्कीइंग कोर्स का शुभारंभ

संवाद सूत्र, मुनस्यारी : मुनस्यारी में इस वर्ष अधिक बर्फ जमी होने से स्कीइंग का आनंद उठाया जा रहा है। पं. नैन सिंह पर्वतारोहण संस्थान द्वारा स्नो स्कीइंग का बेसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें कई राज्यों के प्रशिक्षणार्थी पहुंच रहे हैं।

मुनस्यारी स्नो स्कीइंग के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। अभी तक केएमवीएन और कुछ अन्य संस्थान यहां पर युवाओं को स्नो स्कीइंग का प्रशिक्षण दे चुके हैं। इधर अब मुनस्यारी स्थित सर्वेयर पं. नैन सिंह रावत पर्वतारोहण संस्थान स्नो स्कीइंग के बेसिक प्रशिक्षण के लिए आगे आ चुका है। आगामी 15 फरवरी तक बेसिक कोर्स जारी रहेगा। बेसिक कोर्स का संचालन संस्थान की विशेष कार्याधिकारी रीना कौशल धर्मशक्तू द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बेसिक कोर्स के लिए देश के कई राज्यों के युवा पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि स्नो स्कीइंग के प्रति युवाओं का झुकाव बढ़ा है। मुनस्यारी में स्नो स्कीइँग के बेहद अवसर हैं। जिसके लिए बेसिक कोर्स आवश्यक है। संस्थान देश भर के युवाओं को बेसिक कोर्स देने के लिए तैयार है।

प्रशिक्षण संस्थान के गिरिराज, हिमांचल से भाग सिंह और देहरादून से आई मोनिका गुंज्याल प्रशिक्षण दे रही हैं। प्रशिक्षण में महेश सिंह, नरेंद्र कुमार और धु्रव जोशी सहयोग कर रहे हैं। स्कीइंग का प्रशिक्षण लेने आए अन्य राज्यों के युवाओं में इसे लेकर उत्साह बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी