बरात का वाहन खाई में गिरा, दो की मौत, सात घायल

संवाद सूत्र, मुनस्यारी: धारचूला के चौदास के एक गांव से मुनस्यारी के जलथ गांव आई बरात में शामि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Dec 2018 10:40 PM (IST) Updated:Sun, 02 Dec 2018 10:40 PM (IST)
बरात का वाहन खाई में गिरा, दो की मौत, सात घायल
बरात का वाहन खाई में गिरा, दो की मौत, सात घायल

संवाद सूत्र, मुनस्यारी: धारचूला के चौदास के एक गांव से मुनस्यारी के जलथ गांव आई बरात में शामिल एक बोलेरो वाहन जौलजीवी- मुनस्यारी मार्ग में दरकोट के पास गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवार दो युवकों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। वाहन खाई से होते हुए दूसरी सड़क तक पहुंच गया।

शनिवार की रात को जलथ गांव में धारचूला चौदास पट्टी के एक गांव से बरात आई थी। बरात में शामिल बोलेरो यूके 05 सीए 2910 जलथ के निकट सड़क से पलट कर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवार दो बरातियों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। वाहन में सवार मुकेश वर्मा 28 वर्ष पुत्र धर्म लाल वर्मा निवासी सिर्दाग धारचूला और अरविंद 38 वर्ष पुत्र नरी निवासी मोती दार्चुला नेपाल की मौत हो गई ।

इसके अलावा धर्मेंद्र कुनियाल 29 वर्ष पुत्र जोहार कुनियाल निवासी सिर्दांग पोस्ट कुनिया थाना पांगला धारचूला, सतेंद्र मर्तोलिया 22 वर्ष पुत्र रु कम मर्तोलिया निवासी सिर्दांग , धारचूला, रोहित वर्मा 24 वर्ष पुत्र काशी वर्मा निवासी सिर्दांग धारचूला, बसंत मर्तोलिया 21 वर्ष पुत्र मन्नू निवासी सिर्दांग ,धारचूला , राकेश 31वर्ष पुत्र मोहन निवासी पियाना पिथौरागढ़, महेंद्र वर्मा 28 वर्ष पुत्र बहादुर वर्मा निवासी सिर्दांग धारचूला और इंद्र कुमार 25 वर्ष पुत्र जस राम निवासी सिर्दांग घायल हो गए। घायलों में एक घायल रोहित वर्मा की गंभीर हालत देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

वाहन के खाई में गिरते ही जलथ गांव के ग्रामीण और बाराती बचाव कार्य में जुट गए। सूचना मिलते ही मुनस्यारी थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया और मुनस्यारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बाद में घायलों को 108 चिकित्सा वाहन से थल के गोचर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को 108 चिकित्सा वाहन से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ पहुंचाया गया है। वाहन के खाई में गिरने से बारात के रंग में भंग पड़ गया। रविवार दिन में विदा होने वाली बारात सुबह ही गमगीन माहौल में विदा की गई । वाहन दुर्घटना का कारण वाहन के बैक करते समय नियंत्रण खोना माना जा रहा है।

chat bot
आपका साथी