गंगोलीहाट विधानसभा में नौ नई सड़कों को मिली स्वीकृति

संवाद सूत्र बेरीनाग गंगोलीहाट विधानसभा के अंतर्गत नौ नई सड़कों को स्वीकृति मिल गई है। इन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 03:06 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 03:06 PM (IST)
गंगोलीहाट विधानसभा में नौ नई सड़कों को मिली स्वीकृति
गंगोलीहाट विधानसभा में नौ नई सड़कों को मिली स्वीकृति

संवाद सूत्र, बेरीनाग: गंगोलीहाट विधानसभा के अंतर्गत नौ नई सड़कों को स्वीकृति मिल गई है। इन सड़कों के निर्माण से तीन दर्जन से अधिक गांवों को सुविधा मिलेगी।

गंगोलीहाट विधानसभा के अंतर्गत तमाम गांवों के लोग सड़क सुविधा के लिए आवाज उठा रहे हैं। विधायक मीना गंगोला ने गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की परेशानी देखी और सड़कों के निर्माण का भरोसा दिलाया था। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लिए नौ नई सड़कों को स्वीकृति मिल गई है। इनमें धाधांली- पटौली सात किमी., चकधार- सुकना पांच किमी. बरड़बैंड- पहिखेत 30 किमी., खुरियगांव- ओलियागांव आठ किमी., सिनलेख- रौतेड़ा आठ किमी., सिनलेख- रौतेड़ा चार किमी., बगौरा- चौनाला पांच किमी., मदनपुर-काकड़ा तीन किमी., हनेरा- चामुंडा तीन किमी., राममंदिर- सस्पोड़ा पांच किमी. सड़क शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए पहले चरण की वित्तीय स्वीकृति भी शासन ने दे दी है। अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़कों का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। सड़कों की स्वीकृति पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी