जामा मस्जिद वक्फ प्रबंधन का जिम्मा संभालेंगे अख्तर

संस पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ जामा मस्जिद वक्फ का चार्ज एक बार फिर अख्तर अली संभालेंगे। उत्तराखंड व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 10:40 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 10:40 PM (IST)
जामा मस्जिद वक्फ  प्रबंधन का जिम्मा संभालेंगे अख्तर
जामा मस्जिद वक्फ प्रबंधन का जिम्मा संभालेंगे अख्तर

संस, पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जामा मस्जिद वक्फ का चार्ज एक बार फिर अख्तर अली संभालेंगे। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अहमद इकबाल ने इस आशय के निर्देश जारी कर दिए हैं। चार्ज को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।

नवंबर 2011 में वक्फ बोर्ड ने अख्तर अली को पिथौरागढ़ जामा मस्जिद वक्फ का प्रभारी नामित किया था। जिसके खिलाफ हाजी नसीम ने उच्च न्यायालय में रिट दायर कर दी थी। जिस पर न्यायालय ने 17 नवंबर को वक्फ के आदेश पर रोक लगा दी थी। उच्च न्यायालय ने अप्रैल 2019 में हाजी नसीम की रिट को खारिज कर दिया। जिससे वक्फ बोर्ड का आदेश पुन: प्रभावी हो गया, लेकिन अख्तर अली को अभी तक चार्ज नहीं मिल पाया था। इस पर अख्तर अली ने वक्फ को पत्र लिखकर चार्ज दिलाए जाने की मांग की थी।

वक्फ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अहमद इकबाल ने पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे को जामा मस्जिद वक्फ का चार्ज अख्तर अली को दिलाए जाने के लिए पत्र प्रेषित किया है। पत्र की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, अख्तर अली और नसीम अहमद को भी प्रेषित की गई है।

chat bot
आपका साथी