महिला मित्र के समक्ष पिटाई से आहत था आरोपित

महिला मित्र को पुलिस लाइन लाने के बाद हुए विवाद ने मृतक सिपाही मोहित की हत्या रच दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 10:46 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 06:18 AM (IST)
महिला मित्र के समक्ष पिटाई से आहत था आरोपित
महिला मित्र के समक्ष पिटाई से आहत था आरोपित

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : महिला मित्र को पुलिस लाइन लाने के बाद हुए विवाद ने मृतक सिपाही मोहित की हत्या की पटकथा रच दी थी। 26 रोज पूर्व पुलिस लाइन में मृतक सिपाही ने आरोपी की अपनी पत्नी के सामने पिटाई कर दी थी। इसी खुंदक में उसने अपने पड़ोस में रहने वाले जवान को ठिकाने लगाने की योजना बना ली थी।

कोतवाल ओपी शर्मा ने आरोपी सिपाही से पूछताछ के बाद बताया कि मृतक सिपाही मोहित जोशी और आरोपी गिरीश जोशी के परिवार पुलिस लाइन में आमने सामने रहते हैं। 11 दिसंबर को आरोपी गिरीश अपनी एक महिला मित्र को लेकर पुलिस लाइन स्थित अपने आवास में पहुंचा था। किसी ने उसके कमरे के बाहर कुंडा लगा दिया। लाइन में हो हल्ला होने पर मृतक मोहित जोशी ने कुंडा खोला और महिला को कमरे में लाने पर नाराजगी जताते हुए अपनी पत्नी के सामने गिरीश की पिटाई कर दी और इस घटना की जानकारी आरोपी की पत्नी को भी लग गई। इस घटना के बाद से ही आरोपी गिरीश मृतक मोहित से खुंदक रखने लगा। घटना के बाद मृतक सिपाही अवकाश पर चला गया। दिसंबर अंत में अवकाश काटकर ड्यूटी पर लौटा। इस बीच आरोपी ने मोहित को ठिकाने लगाने की योजना बना ली। उसने दो जनवरी को मोहित से नववर्ष की पार्टी करने की बात कही और उसे अपने साथ जिला मुख्यालय से 15 किमी. दूर कलफडुंगरी के घने जंगल में ले गया। जहां दोनों ने साथ खाया-पिया और इसी दौरान आरोपी ने मोहित को गहरी खाई में धक्का दे दिया। खाई में गिरने से मोहित की मौत हो गई। आरोपी महेश ने खाई में उतकर मोहित के शव को पत्थरों के पीछे छुपा दिया और घर लौट आया।

पुलिस को खाई से शव को बाहर निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। कोतवाल ओपी शर्मा की अगुवाई में पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने पूरे मामले को मात्र चार दिनों में सुलझा लिया।

chat bot
आपका साथी