आम आदमी पार्टी ने रोडवेज कर्मचारियों के आंदोलन को दिया समर्थन

आम आदमी पार्टी ने रोडवेज कर्मियों के आंदोलन का समर्थन करते हुए जल्द सरकार से कर्मियों को वेतन देने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 04:26 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 04:26 PM (IST)
आम आदमी पार्टी ने रोडवेज कर्मचारियों के आंदोलन को दिया समर्थन
आम आदमी पार्टी ने रोडवेज कर्मचारियों के आंदोलन को दिया समर्थन

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: आम आदमी पार्टी ने रोडवेज कर्मियों के आंदोलन का समर्थन करते हुए लंबित वेतन का अविलंब भुगतान करने की मांग की है। मांगें पूरी नहीं किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने रोडवेज कर्मियों के साथ आंदोलन में उतरने की चेतावनी दी है।

आप पार्टी ने रोडवेज कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि चार माह से कार्मिकों को वेतन नहीं मिला है। संविदा और ठेके पर तैनात कर्मचारी गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कर्मचारियों के लिए अपने परिवारों का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है। कर्मचारियों की पदोन्नति का मसला लंबे समय से लटका हुआ है। पार्टी ने कहा है कि सरकार एक ओर कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए पैसे की तंगी का हवाला दे रही है दूसरी और जनप्रतिनिधि अनावश्यक दौरों में सरकारी धन खर्च कर रहे हैं। पार्टी के विधानसभा प्रभारी सुशील खत्री ने कहा है कि रोडवेज कार्मिकों को अविलंब वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो पार्टी कार्यकर्ता रोडवेज कार्मिकों के साथ खुलकर आंदोलन में भागीदारी करेंगे।

chat bot
आपका साथी