मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश हुए 85 प्रतिशत कर्मचारी अनफिट

संवाद सहयोगी पिथौरागढ़ पंचायत चुनावों के लिए तैनात कई कर्मचारी वास्तव में गंभीर स्वास्थ समस्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 11:03 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 06:34 AM (IST)
मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश हुए 85 प्रतिशत कर्मचारी अनफिट
मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश हुए 85 प्रतिशत कर्मचारी अनफिट

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: पंचायत चुनावों के लिए तैनात कई कर्मचारी वास्तव में गंभीर स्वास्थ समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिला चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड की जांच में इसकी पुष्टि हुई है। चुनाव ड्यूटी से छूट के लिए आवेदन करने वाले 85 प्रतिशत कर्मचारियों को मेडिकल बोर्ड ड्यूटी के लिए अनफिट पाया है। कर्मचारियों को ड्यूटी से मुक्त करने का फैसला अब निर्वाचन महकमे को लेना है।

जिला चिकित्सालय की पीएमएस डॉ. निर्मला पुनेठा की अध्यक्षता में गठित बोर्ड के समक्ष बुधवार को 18 कर्मचारी पेश हुए। इनमें से मात्र पांच कर्मचारी आंशिक फिट पाए गए। गुरू वार को 31 कर्मचारियों ने बोर्ड के समक्ष अपना पक्ष रखा। चिकित्सकों की टीम ने जांच में मात्र दो कर्मचारियों को फिट पाया। जिन कर्मचारियों को फिट पाया गया है, वे भी बीमार है, लेकिन चुनाव ड्यूटी कर सकते हैं। मेडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत हुए अधिकांश कर्मचारी डायबिटिक हैं, इंसुलिन के सहारे दिनचर्या चला रहे इन कर्मचारियों के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में तैनाती पर समस्या खड़ी हो सकती है। तमाम कर्मचारी ऑर्थोपोडिक समस्या से पीड़ित हैं। कुछ कर्मचारी कैंसर जैसी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। जो लंबी दूरी तय नहीं कर सकते हैं। मेडिकल बोर्ड अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगे। प्रशासन कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का फैसला लेगा।

chat bot
आपका साथी