रोजगार मेले में पहुंचे 300 युवा, 56 युवाओं का हुआ चयन

संवाद सूत्र डीडीहाट प्रधानमंत्री कौशल योजना के तहत ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्र के प्रशिक्षित युवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 06:31 AM (IST)
रोजगार मेले में पहुंचे 300 युवा, 56 युवाओं का हुआ चयन
रोजगार मेले में पहुंचे 300 युवा, 56 युवाओं का हुआ चयन

संवाद सूत्र, डीडीहाट: प्रधानमंत्री कौशल योजना के तहत ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्र के प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से आयोजित रोजगार मेले में 300 युवा पहुंचे। जिसमें 156 युवाओं का साक्षात्कार लेते हुए 56 युवाओं का चयन किया गया।

नेशनल एजूकेशनल सोसायटी और धामी स्किल सेंटर के तत्वावधान में कौशल विकास केंद्र में आयोजित रोजगार मेले में दिल्ली, एनसीआर की कपंनियां पहुंची। कंपनियों द्वारा युवक और युवतियों का साक्षात्कार लिया गया। प्रथम चरण में तीन सौ युवाओं में 156 युवाओं का साक्षात्कार हुआ और 56 युवाओं का चयन किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि केएमवीएन के अध्यक्ष केदार जोशी और विशिष्ट अतिथि संघ के विभाग प्रचारक नारायण थे। मेले में तीन कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे थे। जिसमें मुख्य कपंनियां इंडिया ऑटोटेक लिमि. न्यूजवन, ओम इंटरप्राइजेज, वार्म ग्रुप, बडवे ग्रुप, रेडियंट, अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि थी। रोजगार मेले में दर्शन बिष्ट, सुरेंद्र खड़ायत, सुभाष यादव, मनोज भट्ट, पकंज रावत सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी