जागरूकता कार्यक्रम के चलते दो माह में बढ़े 4399 मतदाता

संस पिथौरागढ़ स्वीप कार्यक्रम के तहत चले मतदाता जागरू कता अभियान के दौरान जिले की चारों विध्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 06:29 AM (IST)
जागरूकता कार्यक्रम के चलते दो माह में बढ़े 4399 मतदाता
जागरूकता कार्यक्रम के चलते दो माह में बढ़े 4399 मतदाता

संस, पिथौरागढ़: स्वीप कार्यक्रम के तहत चले मतदाता जागरू कता अभियान के दौरान जिले की चारों विधानसभाओं में विगत दो माह में 4399 नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची मे दर्ज किए गए हैं। सर्वाधिक मतदाता पिथौरागढ़ विधानसभा में जुड़े हैं।

निर्वाचन विभाग द्वारा जनवरी माह में मतदाताओं की सूची जारी की गई थी। जिसके तहत जिले में कुल 368, 674 मतदाता थे। जो 25 मार्च तक बढ़कर अब 3,73, 073 हो गए हैं। इस प्रकार दो माह में मतदाता सूची में 4399 नए मतदाताओं के नाम जुड़ गए हैं। ======== विधानसभावार बढ़े मतदाताओं का विवरण

पिथौरागढ़

पहले अब नए मतदाता

104302 104302 1791

गंगोलीहाट

पहले अब नए मतदाता

99118 99962 844 डीडीहाट

पहले अब नए मतदाता

80824 81824 1000

धारचूला

पहले अब नए मतदाता

84430 85194 764

chat bot
आपका साथी