364 कार्मिकों ने लिया मतगणना का प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी पिथौरागढ़ 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए तैनात कार्मिकों का द्वितीय प्रशि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 May 2019 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 08:19 AM (IST)
364 कार्मिकों ने लिया मतगणना का प्रशिक्षण
364 कार्मिकों ने लिया मतगणना का प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए तैनात कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ। नोडल अधिकारियों ने कार्मिकों को मतगणना का विस्तृत प्रशिक्षण दिया।

जिला मुख्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में मतगणना के लिए तैनात 364 कार्मिकों को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया। नोडल अधिकारी एके शर्मा, अशोक जुकरिया, अमरेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा के पांच मतदेय स्थलों की वीवी पैट पर्चियों का मिलान कंट्रोल यूनिट में पड़े मतों से मिलान किया जाएगा। इसके बाद कंट्रोल यूनिट द्वारा मतगणना सील का मिलान 17 सी से किया जाएगा और इसके बाद टोटल बटन दबाकर 17 सी फार्म से मिलान किया जाएगा। अंत में रिजल्ट सेक्शन का बटन दबाकर प्रत्याशीवार मतगणना की जाएगी। मतगणना के लिए कुल 48 टेबल लगाई जायेंगी। प्रत्येक विधानसभा में 12-12 टेबल रहेंगी। धारचूला और डीडीहाट विधानसभा की गणना 12 राउंड और पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट की मतगणना 13-13 राउंड चलेगी। प्रत्येक टेबल पर एक गणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। मतगणना कार्मिकों को प्रात: छह बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा। ठीक आठ बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना कार्मिक अपने साथ मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी