35 रु पये अधिक चुकाने पड़ रहे हैं सिलेंडर के दाम

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: नगर से सटे गांवों के ग्रामीणों के लिए रसोई गैस में खाना बनाना मुि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:13 PM (IST)
35 रु पये अधिक चुकाने पड़ रहे हैं सिलेंडर के दाम
35 रु पये अधिक चुकाने पड़ रहे हैं सिलेंडर के दाम

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: नगर से सटे गांवों के ग्रामीणों के लिए रसोई गैस में खाना बनाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों को रसोई गैस लेने के लिए निर्धारित मूल्य से 35 रुपये अधिक चुकाने पड़ रहे हैं। इससे ग्रामीणों को अतिरिक्त मार झेलनी पड़ रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने निर्धारित मूल्य पर रसोई गैस नहीं दिए जाने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।

जिला मुख्यालय से सटे पौंण, पपदेव, बड़ोली व हुड़ेती के ग्रामीणों को सप्ताह में एक दिन गुरू वार को गैस का वितरण किया जाता है। जिसमें ग्रामीणों से गैस के निर्धारित मूल्य 864 रुपये से 35 रु पये अधिक लिए जाते हैं। इससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में उन्हें निर्धारित मूल्य पर ही गैस दी जाती थी, मगर विगत कुछ समय से उनसे निर्धारित मूल्य से अधिक रु पये वसूले जा रहे हैं। उसमें भी फ्री होम डिलीवरी नहीं की जाती है। ग्रामीण मजदूर लगाकर सिलेंडर घर तक पहुंचाने के लिए मजबूर हैं। इससे ग्रामीणों की जेब पर दोगुनी मार पड़ रही है। महंगाई के इस दौर में आम आदमी का घर चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि उन्हें निर्धारित मूल्य पर सिलेंडर नहीं दिया गया तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इधर, गैस प्रबंधन का कहना है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सिलेंडर के दाम अलग-अलग निर्धारित हैं। ग्रामीण इलाकों में सिलेंडर पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन शुल्क लिया जाता है।

chat bot
आपका साथी