गंगोलीहाट में फिर पकड़ी गई 220 पेटी अवैध शराब

संवाद सूत्र गंगोलीहाट पुलिस ने सोमवार को यहां फिर एक दुकान से 220 पेटी अवैध शराब बरामद क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 10:29 PM (IST)
गंगोलीहाट में फिर पकड़ी गई 220 पेटी अवैध शराब
गंगोलीहाट में फिर पकड़ी गई 220 पेटी अवैध शराब

संवाद सूत्र, गंगोलीहाट : पुलिस ने सोमवार को यहां फिर एक दुकान से 220 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 7.5 लाख रुपये बताई जा रही है। शराब को पंचायत चुनाव में खपाने की संभावना थी।

पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु को सोमवार को गंगोलीहाट में एक दुकान में अवैध शराब रखे जाने की सूचना प्राप्त हुई। एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष केसी आर्या ने टीम का गठन कर नगर के ट्रेजरी लाइन में स्थित होशियार सिंह के किराये पर दी गई दुकान में छापामारी की। स्थानीय लोगों की मौजूदगी में दुकान का ताला तुड़वाया गया। जहां भारी मात्रा में गुलाब देशी मसालेदार शराब बरामद की गई। गिनती करने पर कुल 220 पेटी अवैध शराब पाई गई। पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर वाहन के जरिए पिथौरागढ़ को भेजा। थानाध्यक्ष केसी आर्या ने बताया कि मामले में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। टीम में एसआइ राकेश राय, कांस्टेबल इमरान खान, राजेंद्र चंद रजवार, नीरज चंद शामिल थे। बता दें कि एक रोज पूर्व रविवार को इसी स्थान के निकट एक गोदाम से 560 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई थी।

chat bot
आपका साथी