बगरतोली भगवती मेले में उमड़े श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : बड़ालू क्षेत्र के बगरतोली भगवती मेले का आयोजन धूमधाम से हुआ। हजारों लोगों न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 02:22 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:13 AM (IST)
बगरतोली भगवती मेले में उमड़े श्रद्धालु
बगरतोली भगवती मेले में उमड़े श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : बड़ालू क्षेत्र के बगरतोली भगवती मेले का आयोजन धूमधाम से हुआ। हजारों लोगों ने भगवती मंदिर में पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्र के कल्याण की कामना की।

कार्तिक माह में आयोजित होने वाले इस मेले में भागीदारी के लिए बड़ालू क्षेत्र के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। मंदिर में रात्रि जागरण के बाद जात निकाली जाती है। विभिन्न मार्गो से होते हुए यह जात बगरतोली भवगती मंदिर में ले जाई जाती है, जहां विधि विधान से मां भवगती की पूजा अर्चना की जाती है। इस वर्ष मेले में खासी भीड़ जुटी। सुबह से ही मेलार्थी मंदिर में पहुंचने लगे थे। देर सायं तक मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से पटा रहा। मेले के लिए मंदिर परिसर के बाहर दुकानें भी सजाई गई थी। लोगों ने दुकानों से जमकर खरीददारी की। आयोजकों ने मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी