नव दंपती ने लिया कन्या बचाने का संकल्प

पिथौरागढ़: ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय समिति के तत्वाधान में नगर के न्यू सेरा में आयोजित एक विवाह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 03:10 PM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 03:10 PM (IST)
नव दंपती ने लिया कन्या बचाने का संकल्प
नव दंपती ने लिया कन्या बचाने का संकल्प

पिथौरागढ़: ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय समिति के तत्वाधान में नगर के न्यू सेरा में आयोजित एक विवाह समारोह में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया। जहां बरातियों व घरातियों को जनपद में गिरते लिंगानुपात की जानकारी दी गई। समिति के निदेशक डॉ. पीतांबर अवस्थी ने कहा कि पिथौरागढ़ जिले को गिरते लिंगानुपात के मामले में देश के 8वें पायदान में शामिल होना आश्चर्यजनक ही नहीं, बेहद शर्मनाक भी है। यदि समय रहते लिंगानुपात में सुधार नहीं हुआ तो भविष्य में बहु मिलना मुश्किल हो जाएगा। सभी को कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ व्यापक जनांदोलन चलाने की आवश्यकता है। इस मौके पर नवदंपती चंद्रशेखर व उदिता ने अभियान से जुड़कर कन्या बचाने का संकल्प लिया। साथ ही इस अभियान के माध्यम से लोगों को जागरू क करने की बात कही। दूल्हे के पिता मथुरा दत्त जोशी व माता आनंदी जोशी ने समिति के कार्याें की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के जागरू कता अभियानों से ही इस बुराई का अंत किया जा सकता है। समिति की अध्यक्ष मंजुला अवस्थी ने बेटा-बेटी के भेद वाली मानसिकता को खत्म कर दोनों को एकसमान दर्जा दिए जाने पर बल दिया।

chat bot
आपका साथी