पर्यटन क्षेत्र चौकोड़ी में तलैया बनी सड़क

संवाद सूत्र, बेरीनाग: प्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों में खास पहचान रखने वाले चौकोड़ी आने वाले पर्यटक स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 01:01 AM (IST)
पर्यटन क्षेत्र चौकोड़ी में तलैया बनी सड़क
पर्यटन क्षेत्र चौकोड़ी में तलैया बनी सड़क

संवाद सूत्र, बेरीनाग: प्रदेश के पर्यटन क्षेत्रों में खास पहचान रखने वाले चौकोड़ी आने वाले पर्यटक सड़कों में जल भराव की समस्या से परेशान हैं। शिकायत के बाद भी प्रशासन समस्या समाधान के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश है।

पिछले दिनों एक निजी कंपनी द्वारा केबिल बिछाने के लिए सड़कें खोदी गई थी। खुदाई से निकले मलबे को निस्तारित करने की बजाए इसे नालियों में भर दिया गया। इन दिनों लगातार हो रही वर्षा के चलते बरसात का पानी सड़कों पर आ रहा है। जिससे सभी सड़कें तलैया बन गई है। इन दिनों यहां देश-विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं। जिससे पर्यटकों का सड़कों पर चलना दुभर हो रहा है। स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन अभी तक नालियां खोलने की दिशा में कोई पहल नहीं हो पाई है। स्कूल जाने वाले बच्चे भी इस समस्या से परेशान हैं। सामाजिक कार्यकर्ता हरीश चुफाल ने कहा है कि शीघ्र समस्या समाधान के लिए पहल नहीं हुई तो क्षेत्र के लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी