48 घंटे से धारीगाड़ गांव बिजली आपूर्ति ठप

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: दीपक तले अंधेरा वाली कहावत जिला मुख्यालय से सटे धारीगाड़ गांव के लिए चरितार्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 04:57 PM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 04:57 PM (IST)
48 घंटे से धारीगाड़ गांव बिजली आपूर्ति ठप
48 घंटे से धारीगाड़ गांव बिजली आपूर्ति ठप

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: दीपक तले अंधेरा वाली कहावत जिला मुख्यालय से सटे धारीगाड़ गांव के लिए चरितार्थ हो रही है। यहां दो दिन से विद्युत आपूर्ति ठप है। शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदार महकमा सुध लेने को तैयार नहीं है। ग्रामीण मोबाइल चार्ज करने करने के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ लगाने को मजबूर हैं।

जिला मुख्यालय से दस किमी दूर स्थित धारीगाड़ क्षेत्र दो दिन से अंधेरे में डूबा हुआ है। दो रोज पूर्व विद्युत लाइन में फॉल्ट आने से गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत आपूर्ति ठप होने की सूचना उसी रोज ऊर्जा निगम को दे दी गई। मगर विभाग द्वारा अभी तक आपूर्ति बहाल नहीं की गई है। आपूर्ति ठप होने से ग्रामीण अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं। गांव में बिजली नहीं होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई तो प्रभावित हो ही रही है। साथ ही ग्रामीणों को जंगली जानवरों के भय से सांझ ढलते ही घरों में कैद होना पड़ रहा है। यही नहीं ग्रामीणों को मोबाइल चार्ज करने के लिए भी टिकट खर्च कर जिला मुख्यालय आना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अविलंब समस्या का समाधान नहीं होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी