घरों तक पहुंचने लगी जंगल की आग

संवाद सूत्र, थल: तापमान बढ़ने के साथ ही जंगलों की आग विकराल होने लगी है। सोमवार को थल क्षेत्र में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 01:01 AM (IST)
घरों तक पहुंचने लगी जंगल की आग
घरों तक पहुंचने लगी जंगल की आग

संवाद सूत्र, थल: तापमान बढ़ने के साथ ही जंगलों की आग विकराल होने लगी है। सोमवार को थल क्षेत्र में चौसाल गांव के जंगलों में लगी आग गांव तक पहुंच गई। आग से ग्रामीणों को आठ घास के लुट्टे जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग को काबू में किया। वन विभाग की उदासीनता से लोगों में गहरा आक्रोश है।

पिछले चार दिनों से जनपद में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। घाटी वाले इलाकों में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने लगा है। तापमान बढ़ने से जिले के जंगल धधकने लगे हैं। चौसाल के जंगलों में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग जंगल से सटे गांव तक पहुंच गई। जिससे गांव की सीमा पर बने आठ घास के लुट्टे जलकर खाक हो गए। घास के लुट्टों तक आग पहुंचते ही ग्रामीण सक्रिय हो गए। ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग को काबू में किया। जिस स्थान पर लुट्टे जले उससे कुछ ही दूरी पर ग्रामीणों में मकान है। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो गांव में बड़ा हादसा संभव था। ग्रामीणों ने जंगल की आग गांव तक पहुंचने की सूचना वन विभाग को दे दी, इसके बाद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। जंगल अभी भी धधक रहा है। ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों ने जंगल की आग बुझाने के लिए अविलंब ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है। जिस जंगल में आग लगी है वह आरश्रित श्रेणी का जंगल है और इसके देखरेख की पूरी जिम्मेदारी वन विभाग की है।

chat bot
आपका साथी