शॉट शर्किट से सड़क किनारे खड़े ट्रक में आग

संवाद सहयोगी, लालकुआं : हाईटेंशन लाइन में शॉट सर्किट होने से सड़क किनारे खड़े ट्रक में आग लग गई। गर्मी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 08:48 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 08:48 PM (IST)
शॉट शर्किट से सड़क किनारे खड़े ट्रक में आग
शॉट शर्किट से सड़क किनारे खड़े ट्रक में आग

संवाद सहयोगी, लालकुआं : हाईटेंशन लाइन में शॉट सर्किट होने से सड़क किनारे खड़े ट्रक में आग लग गई। गर्मी की तपिश पर जागे चालक ने बमुश्किल कूद कर जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत आपूर्ति बंदकर दो दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने का पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया।

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश से रविवार रात रेता-बजरी लेने आया दस टायरा ट्रक संख्या यूपी-72एल- 9521 ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क किनारे खड़ा था। ट्रक में चालक कमलेश कुमार मिश्रा भी सोया हुआ था। रात करीब दो बजे हाईवे के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में शॉट सर्किट के कारण स्पार्किंग होने लगी। इसकी चिंगारी ट्रक के ऊपर गिरी तो ट्रक ने भी आग पकड़ ली। कुछ देर में चालक को तपिश का एहसास होने लगा तो उसकी नींद खुल गई। आनन-फानन में ट्रक से कूद कर उसने पुलिस को सूचना दी। सप्लाई बंद करवाने के बाद हल्द्वानी और सेंचुरी पेपर मिल के दमकल वाहनों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता ट्रक 70 फीसद हिस्सा जलकर राख हो गया।

दहशत में आ गए ट्रांसपोर्ट व्यवसायी

लालकुआं : ट्रांसपोर्ट नगर में आग लगने से ट्रांसपोर्टर्स में दहशत व्याप्त है। बता दें कि टीपी नगर में सड़क के किनारे फंटी बल्ली व टिन शेड के ट्रांसपोर्ट व स्पेयर पार्ट की दुकान समेत ढाबे आदि खुले हैं। वहीं ट्रक भी एक-दूसरे से सटकर खड़े रहते हैं। ऐसे में हल्की सी चिंगारी से लाखों का सामान राख हो सकता था। सोमवार की भी अगर समय से दमकल वाहन न पहुंचते तो आग विकराल रूप ले सकती थी।

chat bot
आपका साथी