पुलिस वॉरियर्स व अंबेडकर इलेवन ने जीते मैच

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: स्व. भूपेंद्र सिंह सौन क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए मैच में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 06:56 PM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 06:56 PM (IST)
पुलिस वॉरियर्स व अंबेडकर इलेवन  ने जीते मैच
पुलिस वॉरियर्स व अंबेडकर इलेवन ने जीते मैच

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: स्व. भूपेंद्र सिंह सौन क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए मैच में पुलिस वॉरियर्स व बीआर अंबेडकर ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

स्थानीय देवसिंह मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच बीआर अंबेडकर व गांधी चौक के मध्य खेला गया। अंबेडकर इलेवन ने टॉस जीतकर गांधी चौक को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। गांधी चौक की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 124 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंबेडकर इलेवन की टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरा मैच पुलिस वारियर्स व सन इलेवन के मध्य खेला गया। सन इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट पर 88 रन बनाए। बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस की टीम ने बिना कोई विकेट खोए आठ ओवर में ही जीत हासिल कर ली। पुलिस की ओर से राजकुमार ने 41 व राजू ने 43 रन बनाए। इससे पूर्व खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी धीरेंद्र सिंह चौहान के निधन होने पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

chat bot
आपका साथी