सड़क किनारे मिट्टी का ढेर, दुर्घटना का खतरा

संवाद सूत्र, बेरीनाग: निजी कंपनी ने ओएफसी केबिल डालने के लिए मिट्टी खोद कर सड़क किनारे ढेर लगा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 06:20 PM (IST)
सड़क किनारे मिट्टी का ढेर, दुर्घटना का खतरा
सड़क किनारे मिट्टी का ढेर, दुर्घटना का खतरा

संवाद सूत्र, बेरीनाग: निजी कंपनी ने ओएफसी केबिल डालने के लिए मिट्टी खोद कर सड़क किनारे ढेर लगा दिया। इससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। जबकि लोक निर्माण विभाग ने मिट्टी हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है।

एक निजी कंपनी ने ओएफसी केबिल बिछाने के चौकोड़ी-बागेश्वर मोटर मार्ग केकिनारे खोदाई की थी। कंपनी ने यहां से निकली मिट्टी को सड़क किनारे ही रख दिया। कई जगह मिट्टी का ढेर लग जाने से सड़क संकरी हो गई। संकरी यह सड़क बेहद संकरी हो गई है। इस कारण सड़क पर आने-जाने वालों को दुर्घटना का भय सता रहा है। वाहन चालक मोहन सिंह, सूरज कुमार, दिनेश सिंह, दीवान सिंह, कल्याण सिंह, चंद्र सिंह ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों ने अविलंब सड़क से मलबा हटाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी